खालिस्तानी किरायेदारों ने कनाडा के इस शख्स का कर दिया दिमाग खराब, कहा - न किराया देते हैं, न बिल भरते हैं; और करते हैं...
Canada News: कनाडा के ओंटारियो में रहने वाले एक शख्स ने बताया कि उनके किरायेदार खालिस्तानी समर्थक हैं और वह जनवरी से किराया नहीं दे रहे हैं. मैंने 5 लोगों को रूम किराये पर दिया था, लेकिन वहां और भी लोग आते-जाते रहते हैं. इन सब परेशानी की वजह से वह काफी तनाव में रहते हैं. आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ रहा है.

Canada News: कनाडा में अक्सर खालिस्तानियों को लेकर विवाद देखने को मिल रहा है. इनके समर्थक की मनमानी भी देखने को मिलती है. अब ओंटारियो में एक मकान मालिक रमन कुमार को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. उनके किरायेदारों ने जनवरी 2025 से न तो किराया दिया है और न ही बिल चुकाया है. किरायेदार खालिस्तान आंदोलन के समर्थक हैं इससे यह परेशानी और बढ़ गई है.
ओंटारियो स्थित इस मकान में किरायेदार अक्टूबर 2024 से रह रहे हैं. घर में 5 स्टूडेंट्स रहते हैं. वह हर महीने समय पर किराया चुका देते थे, लेकिन जनवरी से एक रुपये देने को तैयार नहीं है. उनका मंथली किराया करीब 2 लाख 4 हजार रुपये से ज्यादा है.
किराया न मिलने से परेशान शख्स
स्वतंत्र पत्रकार नितिन चोपड़ा ने एक्स पोस्ट में रमन कुमार की समस्या के बारे में बताया है. कुमार कहते हैं कि वह खुद एक किराए के घर में रहते हैं और अपने पर्सनल खर्चों के साथ-साथ इस किराये के रूम का बीमा भी अपनी जेब से भर रहे हैं. इन सब परेशानी की वजह से वह काफी तनाव में रहते हैं. आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ रहा है.
किरायेदार पर लगाए आरोप
कुमार ने आरोप लगाते कहा कि किरायेदारों ने बिना उनकी अनुमति के घर के बाहर खालिस्तान का ध्वज लगा दिया है. उन्होंने कहा, मैं इन गतिविधियों से बहुत डरता हूं और पड़ोस भी खुश नहीं है. कुमार का कहना है कि यह स्थिति समुदाय में अनावश्यक तनाव पैदा कर रही है. मैंने 5 लोगों को रूम किराये पर दिया था, लेकिन वहां और भी लोग आते-जाते रहते हैं.
वह अब कानूनी मदद लेने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि किरायेदारों ने रात के समय पड़ोसियों को परेशान किया है, जिसके कारण स्थानीय निवासियों ने शिकायतें की हैं.
भारत ने दी कनाडा को चेतावनी
भारत हमेशा से कनाडा को खालिस्तानी नेताओं को पनाह न देने को बोलता आया है, लेकिन वह इस बात को नहीं मानता. कनाडा में भारतीय हिंदू पर अत्याचार की खबरें भी आए दिन सामने आती हैं. अब विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, भारत ने कनाडा को खालिस्तान समर्थकों के संबंध में अपनी सुरक्षा चिंताओं से लगातार अवगत कराया है. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि कनाडाई पक्ष इस बात पर ध्यान देगा.