Begin typing your search...

बुक की कैब, वजन देख ड्राइवर ने बैठाने से किया मना, रैपर ने फाइल किया केस

एक प्लस साइज इन्फ्लुएंसर और म्यूजिक आर्टिस्ट को कैब ड्राइवर ने इसलिए बैठाने से मना कर दिया, क्योंकि उसका वजन काफी ज्यादा था. ऐसे में इस मामले में महिला ने कैब कंपनी के खिलाफ मुकदमा दायर किया है. वहीं, कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस मामले में ड्राइवर को नौकरी से निकाल दिया है.

बुक की कैब, वजन देख ड्राइवर ने बैठाने से किया मना, रैपर ने फाइल किया केस
X
( Image Source:  freepik )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 28 Jan 2025 11:13 PM IST

सोचिए क्या हो जब बॉडी के साइज के कारण आपको कैब में बैठने से मना कर दिया जाए? ऐसा एक मामला अमेरिका से सामने आया है, जहां प्लस साइज इंफ्लुएंसर और म्यूजिक आर्टिस्ट ने बाद राइड-हेलिंग ऐप Lyft के खिलाफ मुकदमा दायर किया है, क्योंकि उन्हें ड्राइवर में कैब में बैठने नहीं दिया. एक TikTok वीडियो में डेजुआ ब्लैंडिंग ने इस मामले के बारे में बताया है, जो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

इस पूरी घटना का वीडियो डेट्रॉयट रैपर ने बनाया. फॉक्स न्यूज डेट्रॉयट के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया कि ड्राइवर ने यह कहते हुए इनकार किया कि गाड़ी के टायर उनके वजन को नहीं संभाल सकते हैं. इसके आगे उन्होंने कहा कि इसके कारण उन्होंने Lyft के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की थी. कई रिपोर्ट्स से पता चलता है कि कैब ड्राइवर की पहचान कर ली है. शख्स का नाम अब्राहम है. इतना ही नहीं, Lyft कंपनी ने उसे नौकरी से भी निकाल दिया है.

क्या है पूरा मामला

रैपर डैंक डेमोस के वीडियो में जिसमें ड्राइवर डैंक से कहता हुआ नजर आ रहा है कि 'मेरे पास बिल्कुल भी जगह नहीं है. मेरी कार छोटी है' जबकि डैंक का कहना है कि वह कार के अंदर फिट हो सकती है. इस इंटरव्यू में डैंक ने दावा किया कि वह लिफ्ट कैब से भी छोटी कारों में बैठ चुकी हैं.

इतना किलो है वजन

बता दें कि डैंक का वजन 489 पाउंड (लगभग 221.8 किलोग्राम) है, लेकिन उनका कहना है कि उनका वजन उन्हें कैब में सवारी करने से नहीं रोकता है.

नहीं पड़ी Uber XL ऑर्डर करने की जरूरत

इस पर कैब ड्राइवर ने कहा कि वह बुकिंग कैंसिल कर देगा और उनसे कोई फीस भी नहीं ली जाएगी. इसके बाद उनसे माफी मांगी, लेकिन वह अपने फैसले पर अड़ा रहा. उसने रैपर को Uber XL ऑर्डर करने की भी सलाह दी. दूसरी ओर, डैंक ने दावा किया कि उसे कभी भी Uber XL ऑर्डर करने की ज़रूरत नहीं पड़ी.

अगला लेख