हार्ट अटैक या टेक्निकल लोचा! ब्राजील में 20 साल की लड़की की रहस्यमयी मौत, शरीर पर चिपके मिले 26 iPhone
Brazil News: पैराना में एक 20 साल की महिला यात्रा कर रही थी, अचानक उसे हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई. उसके शरीर को डॉक्टर ने चेक किया तो 26 आईफोन मिले. जिन्हें उसने अपनी बॉडी पर चिपका रखा था. पुलिस का कहना है कि वह मोबाइल की तस्करी कर रही थी.
Brazil News: ब्राजील के पैराना में एक 20 साल की युवती की रहस्मयी मौत ने सबको हैरान कर दिया है. वह एक बस में यात्रा कर रही थी, इसी दौरान उसे हार्ट अटैक आया और उसकी मौत हो गई. उसने अपने शरीर पर 26 iPhone चिपका रखे थे. घटना 29 जुलाई की बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि वह इन सभी iPhone को चोरी करके कहीं ले जा रही थी.
पुलिस की जांच में सामने आया कि मृतक महिला इगुआसू से साओ पाउलो की यात्रा कर रही थी. उसे जाते हुए दिल का दौरा पड़ा और उसकी जान चली गई. जैसे ही बस ग्वारापुआवा शहर के पास एक सड़क किनारे रेस्टोरेंट पर रुकी, उसे अचानक सांस लेने में परेशानी हुई. लगभग 45 मिनट तक जिंदा करने का प्रयास किया गया, लेकिन उसे मौके पर मृत घोषित कर दिया गया.
शरीर में चिपके थे iPhone
महिला की मौत के बाद डॉक्टर ने जब उसे चेक किया तो उसके सिर और पैरों में 26 पैकेट चिपके हुए थे, जिसे खोला तो पता चला ये तो iPhone है. महिला के बैग में शराब की बोतलें भी मिलीं. हालांकि ड्रग्स नहीं पाई गई.
पुलिस ने iPhones को जब्त करके अब ब्राजील के संघीय राजस्व सेवा को सौंप दिया है. पैराना पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. अभी मृतक महिला की फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है ताकि घटना की ठीक वजह पता चल सके.
घटना से इलाके में मचा हड़कंप
इस महिला की मौत के बाद, हर कोई दहशत में है. लोग शक कर रहे हैं कि शरीर में आईफोन चिपकाकर लंबे समय तक रहना मौत का कारण तो नहीं? हालांकि फॉरेंसिक रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. वहीं मोबाइल की तस्करी की घटना ने सरकार की भी टेंशन बढ़ा दी है.
बता दें कि ब्राजील में रोजाना लगभग 10,000 मोबाइल फोन तस्करी के जरिए देश में लाए जा रहे हैं, जिसमें मेमोरी से मौजूद रिपोर्ट के अनुसार इस वर्ष जनवरी-मई तक iPhone तस्करी में लगभग 25% वृद्धि पाई गई है. पुलिस अब फोन के वजन और चिपकाने के ढंग का प्रभाव और वह जानबूझकर तस्करी कर रही थी या अनजाने में हुआ हादसा था. इन सब सवालों की जांच की जा रही है.





