Begin typing your search...

12 अगस्त 2025 को हो जाएगी ट्रंप की मौत! The Simpson की भविष्यवाणी को लेकर सोशल में मचा हल्ला- Video

एक बार फिर अमेरिकी एनिमेटेड शो The Simpsons चर्चा में है, इस बार वजह है एक वायरल वीडियो, जिसमें दावा किया जा रहा है कि शो ने पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौत की भविष्यवाणी की थी और वह भी 12 अगस्त 2025 की तारीख के साथ. वीडियो में दिखाया गया है कि ट्रंप को अस्पताल ले जाया जा रहा है और उनकी मृत्यु हो जाती है.

12 अगस्त 2025 को हो जाएगी ट्रंप की मौत! The Simpson की भविष्यवाणी को लेकर सोशल में मचा हल्ला- Video
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 3 Aug 2025 11:27 PM IST

सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि 12 अगस्त 2025 को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मौत हो जाएगी. एक बार फिर चर्चा में लोकप्रिय एनिमेटेड शो 'द सिम्पसन्स' अपनी भविष्यवाणियों को लेकर चर्चा में है. सोशल मीडिया यह वीडियो काफी देखा जा रहा है. जिसमें दावा किया जा रहा है कि शो ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की 12 अगस्त 2025 में मौत की भविष्यवाणी की है. वीडियो में दिखाए गए सीन और कथानक ने लोगों को हैरानी में डाल दिया है, जिससे इंटरनेट पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है.

इस वीडियो क्लिप को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है. जिसमें एक ऐसा पात्र नजर आ रहा है, जिसकी शक्ल-सूरत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलती-जुलती है. सिम्पसन्स शो की यह विशेषता रही है कि कई बार इसके काल्पनिक दृश्य हकीकत में बदलते दिखाई दिए हैं और यही कारण है कि इस बार का दावा भी सुर्खियों में है.

वीडियो में क्या दिखाया गया?

वायरल क्लिप में एक 'विवादित राष्ट्रपति' को व्हाइट हाउस में अकेले टहलते हुए दिखाया गया है. उसके शरीर का रंग नारंगी, बाल सुनहरे और स्वभाव बेहद चिड़चिड़ा बताया गया है. कुछ ही देर बाद वह अपने सीने पर हाथ रखता है और लाइव टेलीविज़न प्रसारण के दौरान ज़मीन पर गिर जाता है. व्हाइट हाउस की दीवारों में हड़कंप मच जाता है, और एक मेडिकल स्टाफ चिल्लाता है कि 'यह सिर्फ तनाव नहीं था, यह एक संकेत था. वीडियो में कहा गया है कि यह एपिसोड करीब 15 साल पहले प्रसारित हुआ था और 'अत्यधिक सटीकता' के चलते इसे स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स से हटा दिया गया है.

क्या सच में बीमार हैं डोनाल्ड ट्रंप?

जुलाई 2025 में व्हाइट हाउस की ओर से यह जानकारी दी गई थी कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को क्रॉनिक वेनस इंसफिशिएंसी (chronic venous insufficiency) नाम की बीमारी है. इस बीमारी में नसों के माध्यम से खून दिल तक सही से नहीं पहुंच पाता. प्रेस सचिव कैरोलीन लेविट ने बताया कि ट्रंप के पैरों में सूजन और हाथ पर चोट के निशान देखे गए थे, जिसके बाद यह बीमारी डायग्नोज़ हुई. उम्र बढ़ने के साथ इस बीमारी का खतरा भी बढ़ता है. (यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो के आधार पर है स्टेट मिरर इसकी पुष्टि नहीं करता है)

डोनाल्ड ट्रंप
अगला लेख