बांग्लादेश विमान हादसा: अबतक स्कूली बच्चों समेत 25 लोगों की गई जान, 1984 के बाद दिखा सबसे बड़ा खौफनाक मंजर
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक दिल दहला देने वाला विमान हादसा हुआ. विमान स्कूल की बिल्डिंग पर आकर क्रैश होने की इस घटना में 25 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है. 171 लोग घायल हुए हैं. यह हादसा 1984 के बाद बांग्लादेश का सबसे भयावह हवाई हादसा है. बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने दुखद हादसे पर एक दिन के लिए राष्ट्रीय शोक की घोषित की है.

बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एयरफोर्स का ट्रेनिंग एयरक्राफ्ट 21 जुलाई को भीषण हादसे में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह हादसा दोपहर करीब 1.30 बजे माइलस्टोन स्कूल और कॉलेज की इमारत पर विमान के गिरने से हुआ. इस हादसे में अब तक 22 लोगों की मौत हो हुई है. इसके साथ ही 170 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इस हादसे के बाद शुरुआत में मृतकों की संख्या 20 बताई गई थी. डॉक्टरों के हवाले से एपी ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है. लगभग 171 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से अधिकांश छात्र शामिल हैं.
बांग्लादेश में यह दुर्घटना भारत के अहमदाबाद में हुए एयर इंडिया के घातक विमान हादसे के एक महीने बाद हुई है, जिसमें 260 लोग मारे गए थे. गैटविक जा रहा एयर इंडिया का विमान उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद हवाई अड्डे के पास एक मेडिकल कॉलेज परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
तकनीकी खराबी हादसे की वजह
बांग्लादेशी सेना के एक बयान के अनुसार चीन निर्मित एफ-7 बीजेआई विमान के पायलट की भी इस दुर्घटना में मौत हो गई, जो यांत्रिक खराबी के कारण हुई. लगभग 171 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से ज्यादातर 8 से 14 साल के स्कूली बच्चे हैं. बांग्लादेश विमान हादसे की वजह की जांच जारी है. हालांकि, एक प्रारंभिक बयान में कहा गया है कि दुर्घटना यांत्रिक खराबी के कारण हुई थी.
बांग्लादेश सरकार ने इस दुखद दुर्घटना के बाद मंगलवार को राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. यूनुस ने कहा, "वायु सेना, माइलस्टोन स्कूल एवं कॉलेज के छात्रों, अभिभावकों, शिक्षकों और कर्मचारियों, साथ ही इस दुर्घटना से प्रभावित अन्य लोगों को जो क्षति हुई है, उसकी भरपाई नहीं की जा सकती."
बता दें कि बांग्लादेश में 1984 के बाद यह विमान हादसा सबसे घातक दुर्घटना है. 1984 में चटगांव से ढाका जा रहा एक यात्री विमान तूफानी बारिश के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे उसमें सवार सभी 49 लोग मारे गए थे.
25 घायल की हालत गंभीर
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बर्न एंड प्लास्टिक सर्जरी के निदेशक डॉ. मोहम्मद नासिर उद्दीन के अनुसार लगभग 25 मरीजों का आईसीयू में इलाज चल रहा है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार डॉ. उद्दीन ने कहा कि 25 से ज्यादा मरीजों की हालत वास्तव में बहुत गंभीर है. फिलहाल, 25 मरीजों की हालत बहुत गंभीर है. उनका इलाज आईसीयू और एचडीयू में जारी है.
पीएम मोदी ने क्या कहा?
ढाका विमान हादसे को लेकर कई देशों ने दुख जताया है. साथ ही बांग्लादेश के साथ एकजुटता व्यक्त की है. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत जान गंवाने पर गहरा सदमा और दुख महसूस कर रहा है. हर संभव सहायता प्रदान करने का संकल्प लिया है. अमेरिकी विदेश विभाग ने भी कहा कि वह इस दुर्घटना से बेहद दुखी हैं जिसमें 25 लोग मारे गए.