नौकरी छोड़ी, नाव खरीदी, अमेरिका के Oliver Widgar अपनी पालतू बिल्ली के साथ निकले World Tour पर | VIDEO
America Viral News: अमेरिका में रहने वाले एक आदमी ने अपनी 9 से 5 की नौकरी से इस्तीफा दे दिया. इसके बाद उसने एक जहाज खरीदा और अपनी बिल्ली के साथ दुनिया घूमने चला गया. ओलिवर विडगर नाम के व्यक्ति ने यह फैसला उन्होंने क्लिपेल-फील सिंड्रोम नामक रीढ़ की हड्डी की गंभीर बीमारी का पता चलाने के बाद लिया.

America Viral News: सोशल मीडिया पर यूजर्स आए दिन लोग अपनी ऑफिस के किस्से शेयर करते रहते हैं. कॉर्पोरेट में काम करने वाले लोग अक्सर अपनी कंपनी की पॉलिसी और नए-नए नियमों का चर्चा करते हैं. दुनिया भर में ज्यादातर कंपनी में 9 बजे से 5 बजे तक की टाइमिंग रहती है, जिससे लोग थक जाते हैं. ज्यादातर की शिकायत यही रहती है कि हम '9 To 5' नौकरी छोड़ना चाहते हैं.
अमेरिका में एक व्यक्ति अपनी नौकरी छोड़कर अपनी पालतू बिल्ली के साथ दुनिया की सैर करने निकल गया है. सोशल मीडिया पर खुद उसने जानकारी दी है. अमेरिका के ओरेगन में रहने वाले ओलिवर विडगर यह कहानी है. उन्होंने पनी कॉर्पोरेट नौकरी को अलविदा कह दिया, जिससे वह नफरत करते थे.
घूमने के लिए छोड़ी नौकरी
ओलिवर विडगर ने अपनी 9 से 5 की नौकरी से रिजाइन दे दिया. फिर अपनी सेविंग (401k) को निकालकर एक जहाज खरीदा और अपने पालतू बिल्ली फीनिक्स के साथ वर्ल्ड टूर पर निकल गए. इसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में दी. यह फैसला उन्होंने क्लिपेल-फील सिंड्रोम नामक रीढ़ की हड्डी की गंभीर बीमारी का पता चलाने के बाद लिया. इस बीमारी की वजह से उन्हें किसी भी समय लकवा मार सकता था.
ओलिवर ने बताया कि उन्होंने कभी भी जहाज का एक्सपीरियंस नहीं किया था. फिर भी उन्होंने ओरेगन से हवाई तक की 2,400 मील की समुद्री यात्रा शुरू की. इस दौरान उन्होंने तूफानों का सामना किया, पालों की मरम्मत की और एक भयावह रडर फेलियर जैसी चुनौतियों का सामना किया. फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और हर दिन कुछ नया सीखा.
सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो
ओलिवर विडगर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल @sailing-_with-_phoenix पर शेयर किया. पोस्ट डालते ही उनके लाखों फॉलोअर्स बढ़ गए. लोगों ने उनकी साहसिकता और जीवन के प्रति उनके दृष्टिकोण की सराहना की. ओलिवर का कहना है, मैं तब तक जीवन को पूरी तरह से जीऊंगा जब तक मैं कर सकता हूं.
विडगर की पोस्ट पर यूजर्स ने कमेंट किया. एक ने लिखा, बधाई हो मेरा मानना है कि यह आपके जीवन का सबसे अच्छा फैसला था. दूसरे ने लिखा, मुझे पूरा यकीन है कि हम सभी चाहते हैं कि वह वापस आएं और राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव लड़ें. इनके अलावा बहुत से लोगों ने कमेंट करके विडगर के फैसले की तारीफ की.