Begin typing your search...

सीरिया में तख्तापलट के बाद उइगर लड़ाकों को मिला ऊंचा पद, चीन को क्यों सताने लगा डर?

इन नियुक्तियों में चीनी उइगर, एक जॉर्डन और एक तुर्की नागरिक शामिल हैं. इन सभी को कर्नल या ब्रिगेडियर-जनरल जैसे उच्च रैंकिंग पदों पर नियुक्त किया गया है. ईटीआईएम द्वारा जारी वीडियो में उनके लड़ाके काफी प्रशिक्षित और अनुभवी नजर आ रहे हैं. चीन को आंशका है कि सीरिया के इस कदम से उसके देश में आतंकवादी हमले बढ़ा सकते हैं.

सीरिया में तख्तापलट के बाद उइगर लड़ाकों को मिला ऊंचा पद, चीन को क्यों सताने लगा डर?
X
नवनीत कुमार
Curated By: नवनीत कुमार

Published on: 10 Jan 2025 5:16 PM

सीरिया की नई सरकार ने विदेशी आतंकवादी लड़ाकों, विशेष रूप से उइगर उग्रवादी समूह के सदस्यों को उच्च सैन्य पदों पर नियुक्त करने का निर्णय लिया है, जिससे चीन ने गहरी चिंता व्यक्त की है. चीन का कहना है कि यह कदम उनके लिए गंभीर चिंता का कारण है, क्योंकि उइगर समूह बीजिंग के शिनजियांग प्रांत में सक्रिय है. वहां कई हमलों के लिए जिम्मेदार माना जाता है.

रिपोर्ट के अनुसार, सीरियाई शासन ने 50 नए सैन्य अधिकारियों की नियुक्ति की है, जिनमें छह विदेशी लड़ाके शामिल हैं. इनमें ईटीआईएम (पूर्वी तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट) के सदस्य भी हैं. ये नियुक्तियां हयात तहरीर अल-शाम द्वारा की गई हैं, जो वर्तमान में देश की सत्ता की बागडोर संभाल रहा है.

सभी को बनाया गया कर्नल या ब्रिगेडियर-जनरल

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, इन नियुक्तियों में चीनी उइगर, एक जॉर्डन और एक तुर्की नागरिक शामिल हैं. इन सभी को कर्नल या ब्रिगेडियर-जनरल जैसे उच्च रैंकिंग पदों पर नियुक्त किया गया है. ईटीआईएम द्वारा जारी वीडियो में उनके लड़ाके काफी प्रशिक्षित और अनुभवी नजर आ रहे हैं. चीन को आंशका है कि सीरिया के इस कदम से उसके देश में आतंकवादी हमले बढ़ा सकते हैं.

चीन में बढ़ सकते हैं आतंकी हमले

असद सरकार के पतन के बाद तुर्किस्तान इस्लामिक पार्टी ने 'पूर्वी तुर्किस्तान' को स्वतंत्र कराने की घोषणा की है, जो चीन के शिनजियांग प्रांत के लिए एक बड़ा खतरा है. ईटीआईएम के लड़ाके सीरिया के गृहयुद्ध में शामिल हो चुके हैं और आशंका है कि वे चीन लौटकर वहां हिंसा और आतंक फैलाने की कोशिश कर सकते हैं.

क्या है टीआईपी?

टीआईपी (तुर्किस्तान इस्लामिक पार्टी) एक उइगर आतंकवादी संगठन है, जो चीन के शिनजियांग प्रांत में रहने वाले उइगर मुसलमानों के अधिकारों के लिए संघर्ष करता है. 1990 के दशक में चीन सरकार के दमन से बचने के लिए कई उइगर सीरिया चले गए, जहां उन्होंने गृहयुद्ध में हिस्सा लिया.

यूएन में चीन ने क्या कहा?

चीन के स्थायी प्रतिनिधि फू कांग ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की सीरिया पर बैठक के दौरान अपनी चिंता व्यक्त की. फू कांग ने कहा कि चीन उन खबरों को लेकर गहरी चिंता में है, जिनमें दावा किया गया कि सीरियाई सेना ने हाल ही में कई विदेशी आतंकवादियों को सेना के उच्च पदों पर नियुक्त किया है. इन नियुक्तियों में प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन ईस्ट तुर्कमेनिस्तान इस्लामिक मूवमेंट (ETIM) की परिषद के प्रमुख का नाम भी शामिल है.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख