Begin typing your search...

महिलाओं की वॉटर बॉटल में मिलाता था यूरिन, स्पाई कैमरे से खुला राज, अब हुई 6 साल की जेल

टेक्सास के एक व्यक्ति को महिलाओं की पानी की बोतल में यूरिन मिलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. अदालत ने उसे 6 साल की सजा सुनाई है. आरोपी के अपराध के का खुलासा उस वक्त हुआ जब एक 30 अगस्त, 2022 को एमए नाम के एक कर्मचारी ने देखा कि वॉटर डिस्पेंसर से उसे जो पानी मिला, उसका स्वाद और गंध अजीब थी.

महिलाओं की वॉटर बॉटल में मिलाता था यूरिन, स्पाई कैमरे से खुला राज, अब हुई 6 साल की जेल
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 25 March 2025 10:00 AM

यूएस के राज्य टेक्सास से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक व्यक्ति को महिलाओं की पानी के बोतल में यूरिन मिलाने के अपराध में पकड़ा गए. जिसके कारण एक पीड़िता को हर्पीज सिम्प्लेक्स वायरस टाइप 1 (एचएसवी-1) का इन्फेक्शन हो गया. टेक्सास के इस आरोपी को बोतलों में यूरिन करने के जुर्म में छह साल की सजा सुनाई गई है.

अदालती दस्तावेजों का हवाला देते हुए, द इंडिपेंडेंट ने बताया कि ह्यूस्टन मेडिकल सर्विस के पूर्व चौकीदार लुसियो कैटरिनो डियाज़ को घातक हथियार, अपने यूरिन से गंभीर हमले के लिए दोषी ठहराए जाने के बाद छह साल की जेल की सजा सुनाई गई थी. डियाज़, जो पहले ही दो साल की सज़ा काट चुका था. उसने 2022 की गर्मियों में ईस्ट फ़्रीवे के किनारे स्थित एक डॉक्टर के क्लिनिक में पानी की बोतल में यूरिन मिलाने का क्राइम किया.

डिस्पेंसर का पानी था बदबूदार

वहीं डॉक्टर की क्लिनिक में काम करने वाली महिला स्टाफ को उसपर उस वक्त शक हुआ और जब उसकी पानी की बोतल में गंदी बदबू शुरू हुई. 30 अगस्त, 2022 को एमए नाम की महिला स्टाफ के मुताबिक उसने खुद की पानी की बोतल लाना शुरू किया क्योंकि क्लिनिक में मौजूद वॉटर डिस्पेंसर का पानी बेहद बदबूदार था. प्रैक्टिस में एक शेयर पांच गैलन पानी डिस्पेंसर था जिसका इस्तेमाल स्टाफ और अन्य लोग इस्तेमाल करते थे.

लगाया स्पाई कैमरा

हालांकि कुछ समय के बाद महिला स्टाफ ने महसूस किया कि स्टोर से लाई गई उसकी पर्सनल पानी की बोतल से पानी में बहुत बुरी गंध आ रही थी, और उसने आगे जांच करने के बजाय बोतल को नष्ट करने का फैसला लिया. चूंकि क्लिनिक में सुरक्षा कैमरे नहीं थे, इसलिए महिला ने ऑनलाइन एक छोटा कैमरा खरीदा और उसे अपने कंप्यूटर से जोड़ दिया. इसके बाद उसने जो देखा उसके होश उड़ गए.

वीडियो देखकर उड़े होश

उस शाम बाद में महिला को कैमरे पर हरकत दिखाई दी. जिससे पता चला कि कुछ ही घंटो के बाद उसने जो देखा वह किसी की कल्पना से भी कहीं ज़्यादा भयानक था. वीडियो में साफ तौर पर दिखाया गया है कि रात में चौकीदारी करने वाला लुसियो डियाज, एम.ए. की डेस्क के पास सफाई करने के लिए जाता है, सफाई का कपड़ा और सफाई की बोतल डेस्क पर रखता है, अपनी पैंट खोलता है, अपना लिंग बाहर निकालता है, डेस्क पर रखी पानी की बोतल को पकड़ता है, ढक्कन खोलता है और अपने लिंग को पानी की बोतल में डालना शुरू करता है.

रोजाना करता था सफ़ाई

रिपोर्ट में आगे कहा गया है, 'उसने फिर बोतल पर ढक्कन लगाया, उसे वापस वहीं रख दिया, जहां से वह मिली थी, अपनी पैंट की ज़िप लगाई, सफाई की बोतल और कपड़ा उठाया और डेस्क को साफ़' करना जारी रखा. लूसियो डियाज़ को कोई परेशानी नहीं हुई, वह घबराया नहीं - उसने पहले भी ऐसा किया था और यह अब उसकी रोज़ाना की सफ़ाई की ड्यूटी का एक हिस्सा बन गया था.

स्वीकार किया अपना अपराध

शिकायत के अनुसार, डियाज़ ने पुलिस पूछताछ के दौरान अपराध स्वीकार करते हुए कहा कि उसने ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह जानता था कि स्टाफ इसे अगले दिन इसे पी लेगा और उसने बीमार होने का भी जिक्र किया. शिकायत में खुलासा किया गया कि बाद में महिला ने कई सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज टेस्टिंग करवाए, जिनमें सभी हर्पीज सिम्प्लेक्स वायरस टाइप 1 के लिए पॉजिटिव आए.

अन्य महिला को भी हुआ हर्पीज सिम्प्लेक्स वायरस टाइप 1

डियाज़ पर किए गए टेस्ट से यह भी पता चला कि वह क्लैमाइडिया के साथ-साथ उसी वायरस के लिए भी पॉजिटिव था. इसके बाद, मेडिकल प्रैक्टिस में काम करने वाली कई अन्य महिलाओं ने पाया कि उन्हें एसटीडी हो गई थी. इंडिपेंडेंट ने बताया कि उसने डियाज़ के खिलाफ दायर कई सिविल मुकदमों की समीक्षा की है. जिसमें यूएसए टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, एक अन्य महिला ने पुलिस को सूचित किया कि उसकी बोतल से पानी पीने के बाद वह हर्पीज सिम्प्लेक्स वायरस टाइप 1 और क्लैमाइडिया के लिए पॉजिटिव टेस्ट में पायी गई थी, जो उसके यूरिन से इन्फेक्टेड हो गया था.

वर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख