सो रही महिला के साथ छेड़छाड़, जागने पर डर के मारे शख्स ने कर दिया पेशाब; फिर कोर्ट ने सुना दी ये सजा
सिंगापुर में अपने पड़ोसी के घर में जबरन घुसने और एक महिला से छेड़छाड़ करने के आरोप में एक भारतीय नागरिक को सात महीने की जेल की सजा सुनाई गई है. 26 वर्षीय दोषी की पहचान एराकोडन अभिनराज के रूप में हुई है. रिपोर्ट के अनुसार, अदालत ने उनकी सजा तय करते समय सेंधमारी के एक अन्य मामले पर भी विचार किया.

सिंगापुर में अपने पड़ोसी के घर में जबरन घुसने और एक महिला से छेड़छाड़ करने के आरोप में एक भारतीय नागरिक को सात महीने की जेल की सजा सुनाई गई है. 26 वर्षीय दोषी की पहचान एराकोडन अभिनराज के रूप में हुई है. रिपोर्ट के अनुसार, अदालत ने उनकी सजा तय करते समय सेंधमारी के एक अन्य मामले पर भी विचार किया.
यह घटना 22 सितंबर 2024 की है. अभिनराज पड़ोसी होने के नाते पीड़िता को जानता था और दोनों कई बार मिल चुके थे. चैनल न्यूज एशिया की रिपोर्ट के अनुसार, घटना की रात, महिला अपने कमरे में सो रही थी, जबकि उसकी बेटी दूसरे कमरे में थी. सुबह 4:50 बजे, अभिनराज बालकनी के रास्ते घर में दाखिल हुआ और पीड़िता को सोते हुए देखकर उसके अंडरवियर को छूने लगा.
डर के मारे कर दिया पेशाब
महिला तब जाग गई जब उसे महसूस हुआ कि कोई उसे छू रहा है.उसने देखा कि उसका पति उसके बगल में सो रहा था, और तभी उसने आरोपी की ओर नजर घुमाई, जो टॉर्च की रोशनी में अपना हैंडफोन पकड़े हुए था.
पीड़िता के चिल्लाने पर उसका पति जाग गया और उसने अभिनराज को तुरंत घर से निकल जाने को कहा. अदालत को बताया गया कि डर के मारे अभिनराज ने वहीं पेशाब कर दिया और पुलिस को न बुलाने की विनती की. हालांकि, पीड़िता ने तुरंत पुलिस को फोन किया, और जब तक पुलिस पहुंची, आरोपी घर में ही मौजूद रहा.
अभियोजन पक्ष ने छह से आठ महीने की जेल की मांग की। उधर, एराकोडन के वकील अंबलावनार रविदास ने सात महीने की जेल की मांग की। उन्होंने कहा कि उनका मुवक्किल भारत के एक साधारण परिवार से आता है। वकील ने यह भी बताया कि एराकोडन की दादी ने आत्महत्या कर ली थी। इस वजह से भी वह मानसिक परेशान था।