लेट हुआ जवान तो कहा - 'सपने में छाती पर बैठकर खून पीती है पत्नी', यूजर बोले - हमारी वाली तो...
उत्तर प्रदेश PAC अधिकारी का एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अधिकारी से जवाब की मांग की गई थी, कि आखिर ऑफिस में किन कारणों से लेट पहुंच रहा है. विभाग के कामों में रुचि क्यों नहीं दिखाते. यहां तक की डिसिप्लिन को फॉलो क्यों नहीं कर रहे. जब अधिकारी ने जवाब दिया तो उसे सुनकर हर कोई हैरान है.

जब आप ऑफिस में लेट पहुंचे और आपसे सवाल पूछा जाए तो जरुर एक ऐसा कारण बताओगे जिसे सुनकर शायद कोई आप पर हैरान न हो. लेकिन उत्तर प्रदेश से एक मामला सामने आया है. जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. UP PAC के एक जवान ने काम पर लेट पहुंचने पर ऐसा जवाब दिया जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. उसने कहा कि मेरा मेरी पत्नी से झगड़ा चल रहा है. सपनों में भी वो मेरी छाती पर बैठ जाती है और मेरा खून पीने की कोशिश करती है. मैं इससे इतना परेशान हूं कि रात में सो नहीं पाता इसी कारण ऑफिस भी समय पर नहीं पहुंच पा रहा. मुझे भगवान की शरण में जाने का रास्ता बताएं. ताकि मुझे सारे दुखों से मुक्ति मिल सके.
जवाब सुनकर अधिकारी हो गए हैरान
जानकारी के अनुसार काम में लापरवाही और डिसिप्लिन न होने को लेकर विभाग ने अधिकारी को नोटिस जारी किया था. इस नोटिस में जवाब मांगा गया था. जब जवाब आया तो विभाग के उच्च अधिकारी भी हैरान रह गए. हालांकि इसका एक लेटर सोशल मीडिय पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसपर कई लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं रख रहे हैं. अधिकारी के इस जवाब को सुनकर अधिकारी भी हैरान हो गए.
देर से क्यों पहुंचा ऑफिस
अधिकारी से जवाब की मांग थी कि वो बताएं आखिर ब्रीफिंग के बावजूद वो ऑफिस में देरी से क्यों पहुंचा. यहां तक यह बताना था कि दाढ़ी नहीं बनाई गई साथ ही वर्दी ठीक तरह नहीं पहनी गई. जब यह मामला बड़े अधिकारियों तक पहुंचा तो पहले जांच हुई जिसके बाद उससे स्पष्टिकरण मांगा गया था. बड़े अधिकारियों का कहना है कि जवान विभाग के कार्यों में रुचि नहीं दिखाता था, न ही डिसिप्लिन को फॉलो कर रहा था. अनुशासनहीनता और मनमानी दिखाई थी जिसपर सवाल किया गया. लेकिन जवाब सुनकर हर कोई हैरान है.
वायरल लेटर पर अधिकारियों का कहना है कि वो इसकी जांच कर रहे हैं. कमांडैंट ऑफ 44th बटालियन PAC सत्येंद्र पटेन ने कहा कि जांच हो रही है कि यह स्टाफ का सदस्य कौन है. उन्हें क्यों परेशानी आ रही है. उनका कहना है कि अगर किसी व्यक्ति को जरुरत है काउंसलिंग की उसमें उसकी मदद की जाएगी. अगर विभाग की ओर से किसी सहायता की जरुरत है तो उसे भी पूरा किया जाएगा.