Begin typing your search...

हिंदी विरोधी शपथ समारोह में चोरी करते दिखे DMK नेता, BJP बोली - इन चोरों को कोई अलग नहीं कर सकता

तमिलनाडु भाजपा प्रदेश के. अन्नामलाई ने DMK और उनकी पार्टी के सदस्य पर चोरी करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि डीएमके और चोरों को कोई अलग नहीं कर सकता है. प्रदेश अध्यक्ष ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया जिसमें DMK के एक सदस्य महिला के हाथों से चूड़ियां चुराते दिखाई दिए.

हिंदी विरोधी शपथ समारोह में चोरी करते दिखे DMK नेता, BJP बोली - इन चोरों को कोई अलग नहीं कर सकता
X
( Image Source:  Social Media: X ( K.Annamalai) )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Published on: 5 March 2025 4:15 PM

तमिलनाडु भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया. जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. Video के जरिए भाजपा अध्यक्ष ने DMK नेता पर चोरी करने का आरोप लगाया है. दरअसल बुधवार को हिंदी भाषा के विरोध में शपथ ग्रहण चल रहा था. इस शपत ग्रहण कार्यक्रम में DMK के एक सदस्य को महिला की चूड़ी चोरी करते हुए देखा गया.

महिला की चूड़ियां चुराते हुए का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. कई विपक्षी दल इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं.

चोरों और DMK को अलग नहीं किया जा सकता

के. अन्नामलाई ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि DMK के भ्रष्टाचार और अपराध गहराई तक फैले हुए हैं. उन्होंने कहा कि कभी भी चोरों और डीएमके को अलग नहीं किया जा सकता है. अब तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. जिसके कारण लोगों के बीच बहस छिड़ गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि "हिंदी विरोध की आड़ में DMK पार्षद चूड़ियाँ चुरा रहे हैं.

महिला की चूड़ियां चुराते दिखे DMK नेता

वहीं इस वीडियो में देखा गया कि DMK सदस्य ने शपथ ग्रहण के दौरान उनके बगल में खड़ी महिला के हाथों चूड़ी चुराते नजर आ रहे हैं. हालांकि महिलला ने ऐसा करते हुए नेता का हाथ भी हटाया. लेकिन कुछ समय के बाद फिर से वो ऐसा करते नजर आए. हालांकि वीडियो देखकर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही हैं. कुछ ने इसे मजाक के तौर पर देखा है तो कुछ इस हरकत को देखकर भड़क उठे.

कई लोगों ने जताया गुस्सा

इस वीडियो को अब तक 1.34 लाख से बी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. पोस्ट सामने आने के बाद से ही कोई लोग इसे रीट्वीट कर चुके हैं. कुछ लोगों ने अन्नामलाई के आरोपों को समर्थन किया और कहा कि DMK और चोरी एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. क्योंकि वीडियो में डीएमके नेता ने महिला के हाथों से चूड़ियां चुराने की कोशिश की इसपर भड़कते हुए कुछ लोगों ने महिलाओं के खिलाफ ऐसे व्यवहार पर आवाज उठाई है.

India News
अगला लेख