Begin typing your search...

फॉरेन ट्रिप्स, पापा की पावर का इस्तेमाल! 14 किलो सोने की तस्‍करी करने वाली कन्नड़ एक्ट्रेस Ranya Rao कौन?

Kannada Actress Ranya Rao: सोमवार को कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव केम्पेगौड़ा इंटरनेशल एयरपोर्ट पर 14 किलो सोने की रॉड और 800 ग्राम गोल्ड ज्वेलरी के साथ पकड़ी गईं. पुलिस ने स्पेशल ऑपरेशन चलाकर उनके गोल्ड तस्करी में शामिल होने का खुलासा किया है. इस साल पर 10 से ज्यादा विदेश यात्राएं कर चुकी हैंच अब पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

फॉरेन ट्रिप्स, पापा की पावर का इस्तेमाल! 14 किलो सोने की तस्‍करी करने वाली कन्नड़ एक्ट्रेस Ranya Rao कौन?
X
( Image Source:  @IndianTrendX )
निशा श्रीवास्तव
Edited By: निशा श्रीवास्तव

Updated on: 5 March 2025 5:14 PM IST

Kannada Actor Caught Smuggling: कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की एक्ट्रेस रान्या राव अपनी एक्टिंग के लिए काफी पॉपुलर हैं, लेकिन इन दिनों उन्होंने कुछ ऐसा किया है कि हर ओर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. सोमवार (3 मार्च) की रात उन्हें केम्पेगौड़ा इंटरनेशल एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया.

रान्या राव ने एक बैल्ट पहनी हुई थी, जिसमें 14 किलो सोने की रॉड और 800 ग्राम गोल्ड ज्वेलरी छिपा रखे थे. वह दुबई से भारत आ रही थी और बेंगलुरु राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने उन्हें गिरफ्तार किया. हैरानी की बात यह है कि एक्ट्रेस डीजीपी रामचंद्र राव की बेटी हैं. इसलिए लोग ज्यादा चौंक गए हैं कि पुलिस वाले की बेटी होकर उन्होंने ऐसा क्यों किया.

रान्या की कोर्ट में पेशी

पुलिस ने रान्या राव को मंगलवार को एक न्यायाधीश के सामने पेश किया गया और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. दावा किया गया कि वह एक गोल्ड की तस्करी करने वाले गैंग का हिस्सा हैं. रिपोर्ट में पता चला कि रान्या ने इस साल 10 से ज्यादा फॉरेन ट्रिप कर चुकी हैं. जिसके कारण डीआरआई अधिकारियों ने उन पर नजर रखना शुरू कर दिया. एक अधिकारी ने बताया, 'अधिकारियों को शक हुआ और उन्होंने उसकी कई छोटी यात्राओं पर नजर रखना शुरू कर दिया.'

ऐसे पकड़ी गई चोरी

बेंगलुरू हवाई अड्डाटाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, हाल के महीनों में अभिनेता ने माणिक्य और पटकी जैसी कन्नड़ फिल्मों के अलावा तमिल फिल्म वाघा में भी काम किया है. सोमवार को रान्या रोकने के लिए डीआरआई की एक विशेष टीम तैनात की गई थी. सूत्र ने बताया, यह देखना चौंकाने वाला था कि एक्ट्रेस ने बेल्ट में सोने की छड़ें कैसे छिपाई थीं. जब वह जहाज से उतरी तो वह बहुत आत्मविश्वास से भरी दिख रही थी और उसने किसी को खुद पर शक नहीं होने दिया. उनकी पहले की यात्रियों की जांच की जा रही है. वहीं बीते 15 दिनों में वह चार बार विदेश जा चुकी हैं. इस दौरान वह इसी तरह के कपड़े पहने हुए थी, बेल्ट को छिपाए हुए थी, अब जांच की जा रही है कि पहले वह कितना सोना ला चुकी हैं.

जांच से बचने की कोशिश

रान्या ने सिक्योरिटी चेकिंग से बचने के लिए आधिकारिक प्रोटोकॉल सेवाओं का इस्तेमाल किया. बार-बार खुद को अपने पिता डीजीपी रामचंद्र राव की पावर दिखाकर बचती रहीं. वहीं रामचंद्र राव ने खुद को इस मामले से अलग किया और कहा हमें उसके इस रैकेट के बारे में कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने कहा कि 'चार महीने पहले रान्या ने जतिन हुक्केरी से शादी की थी. शादी के बाद से वह हमसे मिलने नहीं आई है. हम उसके या उसके पति के व्यापारिक लेन-देन से पूरी तरह अनजान हैं. उसने हमें निराश किया है. अगर कोई उल्लंघन हुआ है, तो कानून अपना काम करेगा.'

कौन हैं रान्या राव?

कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव कर्नाटक के चिकमंगलूर की रहने वाली हैं. उन्होंने बेंगलुरु के दयानंद सागर कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. रान्या ने 2014 में फिल्म मानिक्या से एक्टिंग में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके साथ कन्नड़ सुपरस्टार किच्चा सुदीप नजर आए थे. अब तक उन्होंने सिर्फ तीन फिल्में ही की हैं. रान्या ने 2016 में वाघा के साथ तमिल में अपनी शुरुआत की, जहां उन्होंने विक्रम प्रभु के साथ एक रोमांटिक ड्रामा में रोल निभाया था.

India News
अगला लेख