Tamannaah Bhatia और Vijay Varma की राहें हुई जुदा, इस साल गूंजने वाली थी शहनाई
अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा के बाद बॉलीवुड की एक और जोड़ी टूट गई है. ऐसा हम नहीं बल्कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का ब्रेअकप हो गया है. दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया से तस्वीरें हटा ली है. हालांकि दोनों ने अभी तक इसके बारें में कोई पुष्टि नहीं की है.

बॉलीवुड की पसंदीदा जोड़ी में से एक तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के फैंस को उनके ब्रेकअप की खबर से बड़ा झटका लगा है. पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, तमन्ना और विजय ने अपने-अपने सोशल मीडिया से एक दूसरे के साथ की तस्वीरें हटा ली है. जिसके बाद से कहा जा रहा है कि दोनों अपने रिश्ते को खत्म करते हुए बस एक अच्छे दोस्त बनने की प्लानिंग कर रहे हैं.
हालांकि अभी तक दोनों की तरफ से ब्रेकअप की कोई पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन उनके फैंस के लिए यह किसी झटके से कम नहीं है. विजय और तमन्ना ने 2022 में डेटिंग शुरू की, और कुछ महीने पहले, उनके शादी की योजना बनाने के बारे में भी अटकलें लगाई गई थीं. साल 2022 में विजय और तमन्ना को एक गोवा की एक पार्टी में लिपलॉक करते रंगे हाथ पकड़ा गया था.
ऑनस्क्रीन लिपकिस
जिसके बाद से दोनों के रिलेशनशिप की हवा उड़ने लगी. इसके बाद कई बार दोनों को शादी,इवेंट और वेकेशन पर स्पॉट किया गया. हालांकि कुछ समय के बाद विजय ने एक इंटरव्यू में तमन्ना संग डेटिंग की अफवाहों को स्वीकार कर लिया था. कथित तौर पर तमन्ना और विजय 2025 में शादी के बंधन में बंधने वाले थे. सिर्फ इतना ही 'बाहुबली' स्टार ने विजय के साथ नेटफ्लिक्स सीरीज 'लस्ट स्टोरी' में नजर आ चुके हैं. इस सीरीज में दोनों के काफी हद तक बोल्ड सीन है. वहीं विजय उनके लिए पहले एक्टर है जिन्हें तमन्ना ने ऑनस्क्रीन लिपकिस किया. इससे पहले उन्होंने कभी अपने करियर में किसी भी एक्टर के साथ लिपकिस नहीं किया.
'आज़ाद' की स्क्रीनिंग में पहुंचे साथ
जनवरी में, तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा को राशा थडानी, अजय देवगन और अमन देवगन स्टार फिल्म ‘आज़ाद’ की स्क्रीनिंग पर एक साथ देखा गया था. उन्होंने न केवल अपने शानदार लुक से बल्कि अपनी मनमोहक केमिस्ट्री से भी सबका ध्यान अपनी ओर ध्यान खींचा. विजय ने उसे अपने पास रखा और प्यार से देखा. वे अपनी अच्छी दोस्त राशा का सपोर्ट करते हुए देखे गए, और तमन्ना को ‘उई अम्मा’ लिखी हुई टी-शर्ट पहने हुए भी देखा गया. विजय और तमन्ना ने नए साल 2025 से कुछ दिन पहले मनीष मल्होत्रा के घर पर भी एक साथ अपीयरेंस दर्ज कराई. उन्होंने पैपराज़ी के लिए हाथों में हाथ डाले पोज़ दिए. तमन्ना ने दिसंबर में अपने बॉयफ्रेंड विजय वर्मा और उनके दोस्तों के साथ गोवा में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया.