Begin typing your search...

'तेल का चक्‍कर बाबू भाई'! वेनेज़ुएला से 3-5 करोड़ बैरल कच्चा तेल अमेरिका पहुंचाने का एलान, कमाई पर ट्रंप का कंट्रोल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि वेनेज़ुएला की अंतरिम सरकार अमेरिका को 30 से 50 मिलियन यानी 3 से 5 करोड़ बैरल उच्च-गुणवत्ता वाला कच्चा तेल सौंपेगी, जिसे बाज़ार मूल्य पर बेचा जाएगा. ट्रंप ने कहा कि इस तेल की बिक्री से मिलने वाली रकम पर उनका सीधा नियंत्रण रहेगा, ताकि इसका उपयोग अमेरिका और वेनेज़ुएला दोनों के हित में किया जा सके.

तेल का चक्‍कर बाबू भाई! वेनेज़ुएला से 3-5 करोड़ बैरल कच्चा तेल अमेरिका पहुंचाने का एलान, कमाई पर ट्रंप का कंट्रोल
X
( Image Source:  ANI )
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Updated on: 7 Jan 2026 9:02 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को घोषणा की है कि वेनेज़ुएला की “इंटरिम अथॉरिटीज़” (अंतरिम सरकार) 30 से 50 मिलियन बैरल उच्च-गुणवत्ता वाला, प्रतिबंधित (sanctioned) कच्चा तेल अमेरिकी सरकार को सौंपेंगी. यह तेल बाज़ार मूल्य (market price) पर बेचा जाएगा और उसकी आय पर ट्रम्प स्वयं नियंत्रण रखेंगे, ताकि उससे अमेरिका और वेनेज़ुएला दोनों के लोगों को लाभ मिल सके.

ट्रम्प ने यह घोषणा अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म Truth Social पर की, जिसमें उन्होंने लिखा, “इंटरिम अथॉरिटीज़ वेनेज़ुएला से अमेरिका को 30 से 50 मिलियन बैरल उच्च-गुणवत्ता, प्रतिबंधित तेल सौंपेंगे. यह तेल बाज़ार मूल्य पर बेचा जाएगा, और इसका पैसा मेरे नियंत्रण में रहेगा ताकि यह वेनेज़ुएला और अमेरिका दोनों के लोगों के लिए उपयोग हो सके.”


स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

ट्रम्प ने कहा कि उन्होंने ऊर्जा सचिव क्रिस राइट (Chris Wright) को इस योजना को तुरंत लागू करने का निर्देश दिया है. तेल को स्टोरेज शिपों द्वारा सीधे अमेरिकी बंदरगाहों तक पहुंचाया जाएगा.

तेल सौदे की पृष्ठभूमि और राजनीतिक संदर्भ

यह एलान वेनेज़ुएला में राजनीतिक उथल-पुथल और अमेरिका की विदेशी नीति के लिहाज़ से बेहद महत्वपूर्ण है. यह घोषणा काराकास में Nicolás Maduro के अमेरिकी सैन्य अभियान के कुछ दिनों बाद आई है, जिसमें वेनेज़ुएला के कम से कम 24 सुरक्षा कर्मी मारे गए और Maduro को अमेरिका में ड्रग तस्करी के आरोपों का सामना करने के लिए ले जाया गया. ट्रम्प प्रशासन इस कदम को वेनेज़ुएला को “स्थिरता और समर्थन” देने वाला कहा है, जबकि आलोचक इसे सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक प्रभाव के लिए एक बड़ा हस्तक्षेप मान रहे हैं.

वैश्विक बाज़ार और तेल कीमतों पर प्रभाव

इस घोषणा के बाद वैश्विक कच्चे तेल के भाव गिर गए. यह गिरावट अपेक्षा और आपूर्ति के बढ़ने की आशंका के कारण हुई है कि अमेरिकी बाजार में अतिरिक्त तेल आ सकता है. विश्लेषकों का कहना है कि यह 30–50 मिलियन बैरल का सौदा अर्थव्यवस्था और बाज़ार रणनीति दोनों के लिहाज़ से बड़ा माना जा रहा है, खासकर तेल के वैश्विक संतुलन और अमेरिका के ऊर्जा लक्ष्यों के दृष्टिकोण से.

ट्रंप का बयान और घरेलू राजनीतिक दृष्टिकोण

ट्रम्प ने अपने रिपब्लिकन सहयोगियों से कहा कि वेनेज़ुएला का यह कदम संयुक्त हित का है और इसका क्रेडिट दोनों देशों को जाता है. उन्होंने आलोचकों पर निशाना साधा, खासकर उन डेमोक्रेटिक नेताओं पर, जो इस सैन्य अभियान और तेल सौदे की आलोचना कर रहे हैं. ट्रम्प का कहना है कि यह न केवल एक ऊर्जा सौदा है, बल्कि वैश्विक राजनीति, सुरक्षा रणनीति और अमेरिका की ऊर्जा स्वतंत्रता का एक महत्वपूर्ण हिस्सा भी है.

आगे की रणनीति और अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रिया

रिपोर्ट्स के अनुसार ट्रम्प प्रशासन अमेरिकी तेल कंपनियों को भी वेनेज़ुएला में निवेश के लिए तैयार कर रहा है, जिसके लिए ओवल ऑफिस में एक बैठक आयोजित की जा रही है जिसमें एक्सॉन, शेवरॉन और कोनोकॉफिलिप्स जैसे प्रमुख तेल समूह शामिल होंगे. हालांकि, यह कदम कई देशों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के लिए विवाद का विषय बन गया है, कुछ ने इसे वेनेज़ुएला की संप्रभुता में हस्तक्षेप के रूप में देखा है और अंतरराष्ट्रीय कानून के संभावित उल्लंघन की चिंता जताई है.

ट्रम्प का यह तेल सौदा अमेरिका-वेनेज़ुएला संबंधों में एक बड़ा भू-राजनीतिक मोड़ माना जा रहा है. यह न केवल ऊर्जा बाज़ार पर असर डालेगा, बल्कि वैश्विक राजनीति, सैन्य रणनीति और अंतरराष्ट्रीय कूटनीति पर भी गहरा प्रभाव छोड़ेगा. कार्रवाई के आलोचक इसे अमेरिकी प्रभुत्व रणनीति मान रहे हैं, जबकि समर्थक इसे ऊर्जा सुरक्षा और दो देशों के लिए लाभकारी अनुबंध कह रहे हैं.

डोनाल्ड ट्रंप
अगला लेख