155 बंधक छुड़ाए गए, मारे गए 27 आतंकी; BLA ने 10 और बंधकों को मारने की दी धमकी- Latest Updates
पाकिस्तान के बलूचिस्तान में क्वेटा से पेशावर जा रही ट्रेन पर आतंकियों ने हमला कर यात्रियों को बंधक बना लिया. पाकिस्तानी सेना ने ऑपरेशन चलाकर 150 से ज्यादा यात्रियों को बचाया और 27 आतंकियों को मार गिराया. बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। गोलीबारी में कई यात्री घायल हुए हैं.

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में क्वेटा से पेशावर जा रही पैसेंजर ट्रेन पर मंगलवार को आतंकियों ने हमला कर दिया. आतंकियों ने ट्रेन पर गोलीबारी की और यात्रियों को बंधक बनाकर हाईजैक कर लिया. इस हमले की जिम्मेदारी बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने ली है. पाकिस्तानी सेना ने बंधकों को छुड़ाने के लिए ऑपरेशन शुरू किया, जिसमें अब तक 27 बीएलए लड़ाकों को ढेर कर दिया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, 150 से ज्यादा यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.
पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीएलए आतंकियों और पाकिस्तानी सेना के बीच पूरी रात गोलीबारी चलती रही, जिसमें कई यात्रियों के घायल होने की भी खबर है. रेडियो पाकिस्तान के अनुसार, शुरूआत में बचाए गए यात्रियों में 43 पुरुष, 26 महिलाएं और 11 बच्चे शामिल हैं. हालांकि, अभी यात्रियों की पूरी गिनती जारी है. आतंकियों के इस हमले के बाद से इलाके में तनाव बढ़ गया है और सुरक्षाबलों को सतर्क कर दिया गया है. वहीं, बीएलए ने पाकिस्तानी सेना को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. उसने कहा कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो 10 और बंधकों को मार दिया जाएगा.
छोटे ग्रुप में बंट गए आतंकी
सुरक्षा सूत्रों के अनुसार, सेना के जवाबी हमले के कारण आतंकी छोटे-छोटे समूहों में बंट गए हैं और अलग-अलग जगहों से हमले की कोशिश कर रहे हैं. घायल यात्रियों को इलाज के लिए पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. वहीं, अतिरिक्त सुरक्षा बलों को इलाके में तैनात किया गया है, ताकि आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन को तेजी से अंजाम दिया जा सके.
पाक पीएम ने की निंदा
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जाफर एक्सप्रेस पर हुए कायराना हमले की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के खिलाफ चल रहे अभियान में सुरक्षा बलों के अधिकारी और कर्मचारी बहादुरी और पेशेवर तरीके से उनका मुकाबला कर रहे हैं. सुरक्षा बल समय पर कार्रवाई और बहादुरी के साथ कायर आतंकवादियों को पीछे कर रहे हैं. हमला करने वाले आतंकी किसी भी तरह की दया के पात्र नहीं हैं.
पाक पीएम ने कहा कि रमजान के शांतिपूर्ण और पवित्र महीने के दौरान आतंकवादियों द्वारा निर्दोष यात्रियों को निशाना बनाने से ये स्पष्ट हो गया है कि इन आतंकवादियों का इस्लाम, पाकिस्तान और बलूचिस्तान से कोई संबंध नहीं है. हम आतंकवाद के खिलाफ तब तक लड़ाई जारी रखेंगे जब तक इसे देश से पूरी तरह से खत्म नहीं कर दिया जाता. हम पाकिस्तान में अशांति और अराजकता फैलाने की हर साजिश को नाकाम कर देंगे. आतंकवाद के खिलाफ इस युद्ध में पूरा देश अपने सुरक्षा बलों के साथ खड़ा है.