असम के लोकप्रिय गायक जुबीन गर्ग की रहस्यमयी मौत ने पूरे उत्तर-पूर्व भारत और देश भर में सनसनी मचा दी थी. 19 सितंबर को सिंगापुर के समुद्र में उनकी मौत हुई थी, लेकिन इस मामले में हर दिन नए खुलासे सामने आ रहे हैं और जांच लगातार आगे बढ़ रही है. पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद जुबीन गर्ग की मौत के मामले में गिरफ्तार किए गए पांच आरोपियों को अब न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस दौरान बक्सा जिला जेल के बाहर उनके फैंस और स्थानीय लोगों ने गुस्से का इजहार करते हुए वाहनों पर पथराव किया और आग भी लगाई.