Begin typing your search...

डर या कुछ और! नीतीश कुमार के गांव में प्रशांत किशोर को क्‍यों नहीं मिली एंट्री?

X
Prashant Kishor | Nitish Kumar | Bihar Election 2025 | BJP | JDU | RCP Singh | NDA
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Updated on: 19 May 2025 4:16 PM IST

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर इन दिनों काफी सक्रिय हैं. वे पूरे राज्य में 'सिग्नेचर अभियान' चला रहे हैं, जिसके तहत जनता से सीधा संवाद स्थापित किया जा रहा है. इसी सिलसिले में रविवार को प्रशांत किशोर अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक गांव कल्याण बिगहा (जिला नालंदा) पहुंचने वाले थे. लेकिन गांव की सीमा पर ही उन्हें प्रवेश से रोक दिया गया. प्रशांत किशोर और उनकी टीम को गांव में घुसने नहीं दिया गया, जिससे मौके पर तनाव की स्थिति बन गई. इस घटनाक्रम को लेकर जन सुराज पार्टी ने प्रशासन पर लोकतांत्रिक अधिकारों के उल्लंघन का आरोप लगाया है. वहीं, पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह अभियान किसी दल या व्यक्ति के खिलाफ नहीं, बल्कि बिहार के बेहतर भविष्य के लिए चलाया जा रहा है. अब कई लोग यह सवाल भी उठा रहे हैं कि नीतीश कुमार को किस बात का ठर सता रहा था जो प्रशांत किशोर को उनके गांव में एंट्री नहीं मिली.