Begin typing your search...

उखड़ा हाथ... जली गाड़ियां... लाल किले के हुआ धमाके के बाद कैसा था मंजर?

X
Delhi Red Fort Blast | Lal Qila Video | Lal Qila Dhamaka | Ground Report | Breaking | Faridabad
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 11 Nov 2025 3:00 PM

लाल किले के पास हुआ यह धमाका किसी साधारण विस्फोट जैसा नहीं था. इसकी आवाज़ और प्रभाव इतने तीव्र थे कि दूर-दराज़ इलाकों तक कंपन महसूस किया गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास की इमारतें और वाहन तक हिल गए. प्रत्यक्षदर्शियों और घायलों के परिजनों ने बताया कि पहले उन्हें लगा कोई गैस सिलेंडर फटा है, लेकिन कुछ ही सेकंड में धुएं का बड़ा गुबार उठ गया और लोग इधर-उधर भागने लगे. घायलों के परिवारों का कहना है कि यह घटना उन्हें अंदर तक झकझोर गई है. देखिए State Mirror Hindi की ये खास रिपोर्ट.