लिव इन, लव जिहाद और प्रेग्नेंट मॉडल; खुशबू अहिरवार का कातिल कौन? कैसे हुई मौत- पोस्टमार्टम रिपोर्ट में क्या-क्या
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर खुशबू अहिरवार, जो 'डायमंड गर्ल' के नाम से जानी जाती थीं, की मौत ने पूरे मध्य प्रदेश को झकझोर दिया है. प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि खुशबू गर्भवती थीं और फेलोपियन ट्यूब फटने से उनकी मौत हुई. पुलिस ने इस मामले में उनके बॉयफ्रेंड और लिव-इन पार्टनर कासिम हुसैन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की मॉडल और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर खुशबू अहिरवार, जो 'डायमंड गर्ल' के नाम से जानी जाती थीं, की मौत ने पूरे मध्य प्रदेश को झकझोर दिया है. प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि खुशबू गर्भवती थीं और फेलोपियन ट्यूब फटने से उनकी मौत हुई. पुलिस ने इस मामले में उनके बॉयफ्रेंड और लिव-इन पार्टनर कासिम हुसैन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
मॉडल की मौत को लेकर अब कई सवाल खड़े हो रहे हैं. क्या यह सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी थी या इसके पीछे कोई खौफनाक साजिश छिपी है? खुशबू के परिजनों ने हत्या और धोखे के गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसके बाद मामला और भी पेचीदा हो गया है.
गर्भवती थी मॉडल खुशबू अहिरवार, मेडिकल जटिलताओं से हुई मौत
शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक खुशबू गर्भवती थीं और फेलोपियन ट्यूब फटने के कारण उनकी मौत हुई. रिपोर्ट में कहा गया है कि गर्भावस्था से जुड़ी मेडिकल जटिलताओं के चलते अचानक रक्तस्राव हुआ, जिससे उनकी हालत बिगड़ गई. हालांकि, पुलिस का कहना है कि फुल पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वास्तविक वजह स्पष्ट हो पाएगी.
कासिम हुसैन हिरासत में, पुलिस की पूछताछ जारी
भोपाल पुलिस ने खुशबू के लिव-इन पार्टनर कासिम हुसैन को हिरासत में लिया है. एसीपी आदित्यराज ठाकुर ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों करोंद क्षेत्र के एक फ्लैट में पिछले कुछ महीनों से साथ रह रहे थे. खुशबू सोशल मीडिया पर एक्टिव थीं और स्थानीय ब्रांड्स के लिए मॉडलिंग का काम करती थीं.
पुलिस का कहना है कि मौत के दिन खुशबू और कासिम उज्जैन से लौट रहे थे, तभी रास्ते में खुशबू की तबीयत अचानक बिगड़ गई. कासिम ने उसे भैंसाखेड़ी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन इलाज के दौरान ही खुशबू की मौत हो गई.
परिजनों का आरोप- लव जिहाद और हत्या का संदेह
मृतका के परिवार ने कासिम पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसने पहले ‘राहुल’ बनकर खुशबू से दोस्ती की, फिर अपने प्रेमजाल में फंसा लिया. परिवार का दावा है कि कासिम ने तीन महीने तक खुशबू का शोषण किया और जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया, तो उसने मना कर दिया. परिजनों का यह भी कहना है कि खुशबू के नाजुक अंगों पर चोट के निशान थे, जिससे यह मामला हत्या का प्रतीत होता है. उन्होंने लव जिहाद का भी आरोप लगाया है और मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है.
कौन थी भोपाल की मॉडल खुशबू?
मध्य प्रदेश के विदिशा जिले की रहने वाली 27 वर्षीय खुशबू अहिरवार पिछले तीन साल से भोपाल में रह रही थीं. उन्होंने बीए फर्स्ट ईयर के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी और मॉडलिंग को करियर बना लिया था. खुशबू सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय थीं और कई स्थानीय ब्रांड्स के साथ जुड़ी थीं. मौत के बाद हमीदिया अस्पताल में किए गए पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ कि खुशबू की मौत फेलोपियन ट्यूब फटने से हुई. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
खुशबू की मां लक्ष्मी अहिरवार ने बताया कि कुछ दिन पहले उनकी बेटी की मुलाकात ‘कासिम अहमद’ से हुई थी, जो खुद को ‘राहुल’ बताता था. दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और पिछले हफ्ते वह उसके साथ उज्जैन घूमने गई. मां ने कहा- “खुशबू ने खुद फोन करके बताया था कि वह उज्जैन जा रही है, एक दिन में लौट आएगी. कासिम ने भी कहा कि चिंता मत करना.” लेकिन उसी रात फोन आया कि खुशबू अस्पताल में है और उसकी मौत हो गई है. ये भी पढ़ें :कलमा पढ़ाया, अबॉर्शन कराया और... इंदौर में लव जिहाद का शिकार हुई लड़की, इरफ़ान ने हैप्पी पंजाबी बनकर फंसाया; कैसे खुली पोल?
बजरंग दल का प्रदर्शन, न्याय की मांग
परिजनों के आरोपों के बाद बजरंग दल कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए और आरोपी कासिम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. उन्होंने आरोप लगाया कि यह लव जिहाद का मामला है और आरोपी को सख्त सजा दी जानी चाहिए.





