Begin typing your search...

अजमेर में हिट एंड रन कांड, डंपर ने रौंद डाली स्कूटर सवार शख्स की गर्दन, VIDEO देख दहल जाएंगे आप

राजस्थान के अजमेर से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों की रूह कंपा दी. मंगलवार सुबह गांधी भवन चौराहे के पास हुए इस भीषण हादसे में एक तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटर सवार युवक को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वह सड़क पर गिर गया और डंपर का पिछला टायर उसकी गर्दन पर चढ़ गया.

अजमेर में हिट एंड रन कांड, डंपर ने रौंद डाली स्कूटर सवार शख्स की गर्दन, VIDEO देख दहल जाएंगे आप
X
( Image Source:  X-@dineshbohrabmr )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 11 Nov 2025 4:22 PM IST

राजस्थान के अजमेर शहर से मंगलवार सुबह एक दिल दहला देने वाली खबर आई. गांधी भवन चौराहे के पास हुए हिट एंड रन हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया. सड़क पर चल रहा एक आम दिन अचानक चीख-पुकार में बदल गया, जब तेज रफ्तार डंपर ने एक स्कूटी सवार युवक को रौंद डाला.

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आसपास मौजूद लोग भी डर गए. हादसे के बाद डंपर चालक मौके से भाग गया, जबकि स्थानीय लोगों ने घायल युवक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक शख्स की मौत हो चुकी थी.

मृतक की थी कैंटीन

मृतक का नाम दीपक चांदवानी था, जो अजमेर का रहने वाला था. वह एलीट रेस्टोरेंट के सामने बनी शराब की दुकान की कैंटीन संभालता था. रोज की तरह मंगलवार की सुबह भी दीपक अपने काम पर निकलने के लिए घर से निकला. रास्ते में वह आगरा गेट पर रुका और नाश्ता किया. नाश्ता करने के बाद वह अपनी एक्टिवा स्कूटी से कैंटीन की ओर बढ़ा, लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि यह उसका आखिरी सफर साबित होगा. कुछ ही देर बाद एक तेज रफ्तार डंपर ने उसकी जिंदगी हमेशा के लिए छीन ली.

डंपर ने रौंद डाली शख्स की गर्दन

सुबह करीब 10 बजे जैसे ही दीपक गांधी भवन चौराहे के पास पहुंचा, पीछे से एक तेज रफ्तार डंपर आई, जिस पर नंबर प्लेट भी नहीं थी. अचानक आई इस टक्कर से दीपक अपनी स्कूटी से गिर पड़ा. गिरते ही डंपर का पिछला पहिया उसकी गर्दन पर चढ़ गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चालक ने सामने स्कूटी सवार को साफ देखते हुए भी गाड़ी नहीं रोकी और बिना रुके मौके से भाग निकला.

सीसीटीवी फुटेज में दिखा डरावना मंजर

हादसे की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया. शुरुआती जांच में पुलिस को आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज मिली, जिसमें पूरा हादसा कैद था. फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि डंपर बेहद तेज रफ्तार में था और उसने स्कूटी को साइड से टक्कर मारी थी. पुलिस अब इस मामले की जांच कर रही है.


RAJASTHAN NEWS
अगला लेख