Kumar Vishwas Controversy: कुमार विश्वास का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वे बिना नाम लिए हुए सोनाक्षी सिन्हा पर निशाना साध रहे हैं. उन्होंने सोनाक्षी और जहीर इकबाल की शादी पर विवादित बयान दिया है. कुमार विश्वास कहते हुए नजर आ रहे हैं, अपने बच्चों को नाम याद कराइए सीता जी की बहनों के और भगवान राम के भाइयों के .. अपने बच्चों को रामायण सुनवाइए, गीता पढ़वाइए अन्यथा ऐसा न हो कि आपके घर का नाम तो रामायण हो, लेकिन घर की श्री लक्ष्मी को कोई और उठा कर ले जाए. तब पढ़ना .. उनके इस बयान पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेता ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि आपमें रामकथा वाचक बनने की बड़ी लालसा है. काश थोड़ी सी प्रभुराम की मर्यादा, उनकी शालीनता भी आपमें होती.