- हिंदी समाचार
- /
- Topics
- /
- कुमार विश्वास

कुमार विश्वास
डॉक्टर कुमार विश्वास आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वे एक बेहतरीन कवि, एक राजनीतिज्ञ और जाना माना चेहरा हैं जो अक्सर कवि सम्मेलनों और काव्य समारोहों में नजर आ जाते हैं. वो अपनी बेबाकी के लिए भी जाने जाते हैं. वर्तमान में उनकी एक नई पहचान भी उभर रही है, कथा वाचक की.
10 फरवरी 1970 को जन्मे कुमार विश्वास युवाओं के बीच भी खासे लोकप्रिय हैं. अन्ना आंदोलन का हिस्सा रहे कुमार राजनीति में भी हाथ आजमा चुके हैं जब वो अरविंद केजीवाल के साथ आज आदमी पार्टी (आप) हिस्सा बने थे. लेकिन राजनीति उन्हें ज्यादा रास नहीं आई.
कम ही लोग जानते होंगे कि उनका असली नाम विश्वास कुमार शर्मा था, जिसे बदलकर उन्होंने कुमार विश्वास कर लिया. इंजीनियरिंग में दाखिला लेने वाले कुमार ने बीच में ही पढ़ाई छोड़ दी और साहित्य में पीएचडी पूरी की जिसमें उनकी रुचि थी.