Begin typing your search...

अंडरवर्ल्ड की राजकुमारी या बेनाम वारिस? हसीन मस्तान मिर्ज़ा का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

X
Interview | Don Daughter Haseen Mastan Mirza Viral Video | Mumbai | Dawood Ibrahim | Underworld Dons
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Updated on: 16 Dec 2025 11:33 AM IST

इन दिनों भारत ही नहीं, बल्कि कई मुस्लिम देशों तक एक नाम चर्चा में है - हसीन मस्तान मिर्ज़ा. वजह कोई फिल्म, राजनीति या शोहरत नहीं, बल्कि एक ऐसा वायरल वीडियो और इंटरव्यू है जिसने अंडरवर्ल्ड के बीते दौर को फिर से चर्चा में ला दिया है. हसीन मस्तान मिर्ज़ा कोई आम महिला नहीं हैं. वह उस शख्स की बेटी हैं, जिसका नाम कभी अंतरराष्ट्रीय अपराध की दुनिया में दहशत का पर्याय था - हाजी मस्तान मिर्ज़ा. वही हाजी मस्तान, जिसके साये में कभी दाऊद इब्राहिम ने अंडरवर्ल्ड की ABCD सीखी थी. लेकिन वक्त बदला, ताकत चली गई और अब उसी नाम की विरासत हसीन मस्तान मिर्ज़ा के लिए सहारा नहीं, बल्कि संघर्ष का कारण बन चुकी है. हसीन मस्तान मिर्ज़ा, हाजी मस्तान की दूसरी पत्नी सोना की बेटी हैं. आज उनकी सबसे बड़ी लड़ाई किसी बाहरी दुश्मन से नहीं, बल्कि अपने ही खून से है. उनका कहना है कि उनके पिता का नाम, जिसकी कभी तूती बोलती थी, आज उनके किसी काम का नहीं रहा. तमाम सवालों और रहस्यों के बीच, State Mirror Hindi के Editor (Crime & Investigations) संजीव चौहान ने हसीन मस्तान मिर्ज़ा से एक लंबा और एक्सक्लूसिव इंटरव्यू किया.