Begin typing your search...

पैदा होने पर घर में छाई थी मायूसी, अब UPSC में पहले ही प्रयास में हासिल की छठी रैंक... कहानी IAS सृष्टि डबास की

X
IAS Srishti Dabas की प्रेरणादायक कहानी | UPSC AIR 6 | Struggle to Success in Hindi

IAS सृष्टि डबास ने पहले ही प्रयास में UPSC 2023 में ऑल इंडिया रैंक 6 हासिल कर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया. वह एक साधारण परिवार से आती हैं. उनका जन्म दिल्ली के रानी खेड़ा गांव में 13 अक्टूबर 1998 को हुआ. IAS बनने तक का उनका सफर मुश्किलों से भरा रहा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. बिना कोचिंग, सेल्फ-स्टडी और मां के संघर्ष से प्रेरित होकर सृष्टि ने अपने सपनों को सच किया. इस वीडियो में जानिए उनकी जिंदगी के रोचक तथ्य, संघर्ष और सफलता की पूरी कहानी...


India News
अगला लेख