भारत और पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज़ मैच का मज़ा ही कुछ और है… लेकिन बिना किसी ड्रामे या विवाद के ऐसा मुकाबला शायद ही कभी देखा गया हो. एशिया कप में दोनों टीमें फिर आमने-सामने होंगी, लेकिन इससे पहले हम लेकर आए हैं एक ऐसा किस्सा, जिसे बहुत कम लोग जानते हैं. यह कहानी है हरभजन सिंह के उस ऐतिहासिक छक्के की, जिसने पूरे पाकिस्तान टीम को हिलाकर रख दिया. मैदान पर हार की टीस इतनी गहरी थी कि एक पाकिस्तानी खिलाड़ी इतना गुस्से में था कि वह सीधे हरभजन सिंह के होटल के कमरे तक जाकर उन्हें मारने तक का मन बना बैठा.