लाल किले में होने वाली ऐतिहासिक रामलीला लव कुश में इस बार पूनम पांडेय रावण की पत्नी मंदोदरी की भूमिका निभाएंगी. इस पर लोगों ने विरोध जताया, लेकिन अब हिंदू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने उनका समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि रामलीला में भूमिका निभाना कला का हिस्सा है और इसे धार्मिक भावनाओं से जोड़कर विवादित नहीं करना चाहिए. जानें स्वामी चक्रपाणि महाराज के पूरे बयान की खास बातें.