Begin typing your search...

Pikashow पर Free Movies का लालच पड़ सकता है भारी, मोबाइल और बैंक डिटेल दोनों खतरे में | Video

X
Pikashow app | free movies danger | cyber attack risk | malware alert | data leak | bank account
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 24 Dec 2025 1:22 PM

Pikashow जैसे प्लेटफॉर्म पर मुफ्त फिल्में और वेब सीरीज देखने का लालच आपको बड़े साइबर खतरे में डाल सकता है. थर्ड-पार्टी वेबसाइट से ऐप डाउनलोड करने पर मोबाइल में वायरस, मैलवेयर और स्पायवेयर घुसने का जोखिम रहता है. इससे न सिर्फ फोन स्लो हो सकता है, बल्कि बैंकिंग डिटेल, OTP, पासवर्ड और पर्सनल डेटा चोरी होने का भी खतरा बढ़ जाता है. कई मामलों में ऐसे ऐप्स बैकग्राउंड में डेटा एक्सेस करते रहते हैं. साइबर एक्सपर्ट्स की सलाह है कि केवल आधिकारिक ऐप स्टोर और लीगल स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म का ही इस्तेमाल करें और फ्री के लालच से बचें.


टेक न्यूज़
अगला लेख