Begin typing your search...

ड्रोन हो या मिसाइल, सब ध्वस्त; स्वदेशी ‘आकाशतीर’ बना भारत की हवाई ढाल

X
India’s Indigenous Iron Dome: 'Akashtir' |Iindia| Pakistan |
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 15 May 2025 1:42 PM

8-9 मई की रात पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइल हमलों की बड़ी साजिश रची, 26 ठिकाने थे निशाने पर. लेकिन भारत का स्वदेशी 'आकाशतीर' सिस्टम पहले से तैयार था. इसने दुश्मन के सभी हवाई हमलों को सीमा में घुसने से पहले ही नष्ट कर दिया. अगली रात फिर से पाकिस्तान ने कोशिश की, लेकिन फिर नाकाम रहा.