8-9 मई की रात पाकिस्तान ने भारत पर ड्रोन और मिसाइल हमलों की बड़ी साजिश रची, 26 ठिकाने थे निशाने पर. लेकिन भारत का स्वदेशी 'आकाशतीर' सिस्टम पहले से तैयार था. इसने दुश्मन के सभी हवाई हमलों को सीमा में घुसने से पहले ही नष्ट कर दिया. अगली रात फिर से पाकिस्तान ने कोशिश की, लेकिन फिर नाकाम रहा.