राजस्थान रॉयल्स ने सीएसके के खिलाफ रोमांचक मुकाबले में जीत दर्ज की. नीतीश राणा की 81 रन की तूफानी पारी और हसरंगा की घातक गेंदबाजी (4/35) ने राजस्थान को मजबूत स्थिति में ला दिया. सीएसके के ऋतुराज गायकवाड़ (63 रन) ने संघर्ष किया, लेकिन अंत में टीम को जीत नहीं दिला सके. संदीप शर्मा और तुषार देशपांडे ने कसी हुई गेंदबाजी कर राजस्थान की जीत सुनिश्चित की.