मध्य प्रदेश के आष्टा कस्बे से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. एक कारोबारी दंपत्ति मनोज परमार और उनकी पत्नी नेहा ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया. यह घटना शुक्रवार सुबह सामने आई, जब उनके बड़े बेटे ने कमरे का दरवाजा खोला और देखा कि माता-पिता फंदे पर लटका मिला. बताया जा रहा है कि करीब आठ दिन पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उनके इंदौर और सीहोर स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिससे परिवार गहरे मानसिक तनाव में था. दंपत्ति के तीन बच्चे हैं. बच्चों ने आरोप लगाया है कि ED अधिकारियों के दबाव के कारण उनके माता-पिता ने आत्महत्या की है.