बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले राजनीतिक आरोप–प्रत्यारोप और तेज होते जा रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आमने–सामने हैं. विवाद की शुरुआत उस बयान से हुई, जिसमें पीएम मोदी ने कांग्रेस और आरजेडी पर “घुसपैठियों को बढ़ावा देने” का आरोप लगाया. इसके जवाब में तेजस्वी यादव ने पलटवार करते हुए पीएम मोदी से सवाल किया - “बताइए कौन घुसपैठिया है?” चुनाव में अभी समय है लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन किस पर भारी पड़ता है.