Begin typing your search...

Palash Muchhal की लव लाइफ पर इंटरनेट में लगी आग, ‘Ex’ वाली वायरल स्टोरी के बाद सोशल में बवाल

X
Birva Shah | Palash Muchhal | Palash Muchhal ex girlfriend | Smriti Mandhana | Palash Cheating
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 27 Nov 2025 2:34 PM

भारतीय क्रिकेट की सुपरस्टार स्मृति मंधाना और म्यूज़िक कंपोज़र पालाश मुच्छल इन दिनों लगातार चर्चा में हैं अपनी शादी की तारीख आगे बढ़ने को लेकर. हालांकि स्‍मृति मंधाना के पिता की त‍बीयत अचानक खराब होने की वजह से शादी टलने की खबरें सामने आई थीं लेकिन सोशल मीडिया पर तो कुछ और ही चल रहा है. इस तमाम मामले में एक नाम जो इंटरनेट पर वायरल हो गया वो है डॉ. बिर्वा शाह. यूज़र्स, फैनपेज और सोशल मीडिया पोस्ट दावा कर रहे हैं कि बिर्वा शाह पालाश की एक्स-गर्लफ्रेंड थीं, और पुरानी तस्वीरें, कमेंट्स और मेमोरीज़ अब फिर से सामने आने लगी हैं. अचानक इस वायरल नाम ने शादी की अटकलों पर ब्रेक लगा दिया है. तो अब बड़ा सवाल उठ रहा है कि क्या पोस्टपोन शादी, पुराना रिश्ता और वायरल पोस्ट - किसी तरह जुड़े हुए हैं? या सोशल मीडिया सिर्फ अटकलें लगा रहा है?


वायरल
अगला लेख