जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भयानक आतंकी हमले ने पूरे देश को गहरे शोक और आक्रोश में डुबो दिया. इस हमले में 26 निर्दोष नागरिकों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया. हर भारतीय इस त्रासदी से व्यथित है, लेकिन एक हैरान करने वाली बात सामने आई, दुनिया के कई बड़े पश्चिमी मीडिया संस्थानों ने इन खूनी आतंकियों को "गनमैन" या "मिलिटेंट" कहकर पुकारा, आतंकवाद जैसे जघन्य अपराध की सच्चाई को जानबूझकर नरम शब्दों में ढकने की कोशिश की. इस वीडियो में हम विस्तार से समझेंगे कि "आतंकी" (Terrorist), "मिलिटेंट" (Militant) और "रैडिकल" (Radical) जैसे शब्दों में क्या बुनियादी फर्क होता है, और कैसे पश्चिमी मीडिया भाषा के खेल से वैश्विक जनमत को प्रभावित करने का प्रयास करता है.