नया साल 2026 शुरू होते ही 16वीं सदी के महान भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस की रहस्यमयी और डरावनी भविष्यवाणियां एक बार फिर सुर्खियों में हैं. जब-जब दुनिया युद्ध, सत्ता संघर्ष और वैश्विक संकट के दौर से गुजरती है, तब नास्त्रेदमस की चौपाइयों को मौजूदा घटनाओं से जोड़कर देखा जाता है. इस वीडियो में 2026 को लेकर उनके संकेतों की विस्तार से व्याख्या की गई है—क्या कोई बड़ा महायुद्ध होने वाला है? क्या किसी शक्तिशाली वैश्विक नेता की हत्या या सत्ता परिवर्तन तय है? क्या यूरोप में खून-खराबा और एशिया में समुद्री युद्ध के संकेत मिलते हैं?