Begin typing your search...

नीतीश BJP के पंजे में फंसे, कांग्रेस लड़ रही असली लड़ाई; राजनीति के गद्दारों पर क्या बोले सुरेंद्र राजपूत?

X
Exclusive interview : Congress leader Surender Rajpoot | ED | Bihar | Election | RJD | Congress |
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 20 April 2025 11:09 AM

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने स्टेट मिरर के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में नीतीश कुमार को बीजेपी का मोहरा बताया और दावा किया कि 7-8 राज्यों में पीएम मोदी की हार तय है. उन्होंने माना कि कांग्रेस में गद्दार हैं, लेकिन पार्टी समाधान की ओर बढ़ रही है. साथ ही, उन्होंने बीजेपी के बूथ मैनेजमेंट की तारीफ भी की और कहा कि कांग्रेस अब सीधे बीजेपी के वोटबैंक पर फोकस कर रही है.