पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक नया एआई ट्रेंड चर्चा में है - (Nano Banana AI). इससे पहले (Ghibli) ट्रेंड ने खूब लोकप्रियता हासिल की थी, लेकिन अब हर कोई (Google Gemini) के एडिटिंग टूल की मदद से अपनी तस्वीरों को 3D लुक या रेट्रो एआई साड़ी लुक देकर शेयर कर रहा है. खासकर लड़कियां एआई साड़ी ट्रेंड के साथ अपनी फोटो पोस्ट कर रही हैं, तो कई लोग अपनी पर्सनल तस्वीरों को नया रूप देकर फॉलोअर्स बढ़ाने में लगे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस ट्रेंड में शामिल होने के चक्कर में आपकी प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है? (Nano Banana) दरअसल (Google Gemini) का ही एक एडिटिंग टूल है जिसका उपयोग लोग फोटो को सजाने के लिए कर रहे हैं. ट्रेंड में शामिल होने से पहले आपको इसके खतरों के बारे में जानकारी होना जरूरी है.