Begin typing your search...

भूकंप में ढहा म्यांमार का एतिहासिक एवा ब्रिज, अंग्रेजों ने कराया था निर्माण; जानें इसका पूरा इतिहास

म्यांमार में 28 मार्च को आए भूकंप ने बड़े पैमाने पर तबाही मचाई है. कई इमारतें गिर गई हैं, जबकि कई पुलों को भी नुकसान पहुंचा है. इसी कड़ी में अंग्रेजों के जमाने का बनाया गया एवा ब्रिज भी ढह गया. आखिर इस पुल का निर्माण कब किया गया था और इसका एतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व क्या है, आइए, विस्तार से जानते हैं...

भूकंप में ढहा म्यांमार का एतिहासिक एवा ब्रिज, अंग्रेजों ने कराया था निर्माण; जानें इसका पूरा इतिहास
X

Ava Sagaing Bridge Collapse Myanmar Earthquake: म्यांमार में शुक्रवार को आए 7.7 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप ने जबरदस्त तबाही मचाई है. इस दौरान कई इमारतें और पुल ढह गए. इसमें एतिहासिक एवा ब्रिज भी शामिल है. यह ब्रिज देश के सबसे एतिहासिक और महत्वपूर्ण पुलों में से एक है.

एरा ब्रिज सगाइंग क्षेत्र में इरावदी नदी पर बना हुआ है. इसकी गिनती देश के सबसे पुराने रेल और सड़क पुलों में होती है. आइए, इसके इतिहास के बारे में आपको बताते हैं.

एवा ब्रिज का इतिहास

  • निर्माण और उद्देश्य: एवा ब्रिज को ब्रिटिश शासन के दौरान 1934 में बनाया गया था. इसे म्यांमार के प्रमुख शहरों को जोड़ने और परिवहन की सुविधा के लिए निर्मित किया गया था. इस पुल ने रेलवे और सड़क मार्ग दोनों के लिए कार्य किया. इससे यह रणनीतिक रूप से बहुत महत्वपूर्ण था.
  • द्वितीय विश्व युद्ध में विनाश: सन 1942-1945 के दौरान द्वितीय विश्व युद्ध में जापानी सेना ने इस पुल को गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया था. युद्ध के बाद इसे फिर से बनाया गया. पुनर्निर्माण कार्य 1954 में पूरा हुआ.
  • आधुनिक युग में भूमिका: यह पुल मांडले और सगाइंग को जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण रहा है. दशकों तक, यह म्यांमार की अर्थव्यवस्था और परिवहन प्रणाली का एक अहम हिस्सा बना रहा.

एवा ब्रिज का सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व

यह पुल म्यांमार के उपनिवेशी और आधुनिक इतिहास का एक अहम गवाह रहा है. स्थानीय लोगों के लिए यह सिर्फ एक यातायात मार्ग नहीं, बल्कि एक ऐतिहासिक धरोहर थी. इसका ढहना न केवल एक इंफ्रास्ट्रक्चर की हानि है, बल्कि म्यांमार के इतिहास का एक अहम अध्याय भी समाप्त हो गया.

एवा ब्रिज कब ढहा?

28 मार्च 2025 को म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप से यह ऐतिहासिक पुल ढह गया. भूकंप के कारण पुल के कई हिस्से टूटकर इरावदी नदी में गिर गए. इस दुर्घटना के बाद म्यांमार और पड़ोसी देशों में गहरा प्रभाव पड़ा और सरकार राहत कार्यों में जुट गई.

भूकंपवर्ल्‍ड न्‍यूज
अगला लेख