बिहार चुनाव में अब ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. इस बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और लोग उन पर खूब मजे ले रहे हैं. एक वीडियो में लालू को कहते सुना जा सकता है कि अब समय आ गया है कि मोदी जी थोड़ा आराम करें और देश को नई दिशा देने के लिए युवाओं को आगे बढ़ने दें. उनकी यह टिप्पणी सुनकर मंच पर मौजूद विपक्षी नेताओं के बीच मुस्कान फैल गई. ऐसे ही कुछ और भी वीडियो हैं जो वायरल हो रहे हैं.