आईपीएल में आज लखनऊ और पंजाब का जोरदार मुकाबला होने वाला है. प्वाइंट्स टेबल में लखनऊ जहां तीसरे नंबर पर है वहीं पंजाब पांचवें पर है. यह तय है कि दोनों ही टीमें अंक तालिका में अपनी स्थिति और मजबूत करने के लिए पूरा जोर लगाएंगी. इस वीडियो में आइए जानते हैं कि इस मैच में लखनऊ की पिच का मिजज कैसा रहने वाला है और दोनों टीमों की अनुमानित प्लेइंग इलेवन कैसी रहेगी.