Begin typing your search...

अपने लोगों को पिटवाते हैं लालू यादव, उनकी वजह से ही बिहार बदनाम : मनीष कश्‍यप

X
Podcast with Manish Kashyap | Lalu Prasad Yadav made Biharis Labour
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 8 April 2025 12:29 PM

यूट्यूबर और भाजपा नेता मनीष कश्‍यप अपनी बेबाकी के लिए जाने जाते हैं. स्‍टेट मिरर के साथ पॉडकास्‍ट में मनीष ने बिहार की राजनीति पर खुलकर अपनी राय रखी. उन्‍होंने राजद प्रमुख लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार आज उनकी वजह से ही बदनाम और वो अपने ही लोगों को पिटवाते हैं. उन्‍होंने बिहार की राजनीति, लालू यादव के शासनकाल और बिहारियों की बदलती स्थिति पर अपनी राय रखी.