उत्तर प्रदेश की राजनीति एक बार फिर बड़े बदलाव के मुहाने पर खड़ी है. योगी आदित्यनाथ सरकार में जल्द ही कैबिनेट विस्तार देखने को मिल सकता है और इसके साथ ही तीसरे उपमुख्यमंत्री की नियुक्ति की चर्चाएं भी तेज हो गई हैं. सत्ता के गलियारों में चल रही हलचल साफ संकेत दे रही है कि भारतीय जनता पार्टी अब 2027 के विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर बड़ा सियासी दांव खेलने की तैयारी में है. फिलहाल योगी मंत्रिमंडल में 6 मंत्री पद खाली हैं और इन्हीं रिक्त पदों को भरने के बहाने पार्टी संगठन और सरकार के बीच नया संतुलन बनाने की कवायद शुरू हो चुकी है.