IPL 2025 के 37वें मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक लगाया. उनके अर्धशतक की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को 7 विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही बेंगलुरु ने पिछले मैच में 5 विकेट से मिली हार का भी बदला ले लिया. PBKS ने पहले बैटिंग करते हुए 157 रन बनाए, जिसे RCB ने 18.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाकर हासिल कर लिया. कोहली ने 54 गेंद पर नाबाद 73 रन बनाए.