Begin typing your search...

IPL 2025: पंजाब vs कोलकाता - जानिए मुल्लांपुर स्टेडियम की पिच रिपोर्ट और प्लेइंग XI की पूरी जानकारी

X
IPL 2025 PBKS vs KKR Match | 15th April Pitch Report & Match Preview | Punjab Kings vs KKR
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 15 April 2025 11:39 AM

आईपीएल का 31वां मैच पंजाब और कोलकाता के बीच चंडीगढ़ के मुल्‍लांपुर स्‍टेडियम में खेला जाएगा. मुल्लांपुर की पिच एक बैलेंस मुकाबला पेश करती है – न तो पूरी तरह बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग है, न ही गेंदबाजों के लिए डरावना सपना. तेज़ गेंदबाज़ों को यहां खासकर शाम के समय स्विंग और गति में मदद मिलती है. स्पिनर्स भी प्रभावशाली रहे हैं, जिनका इकॉनमी रेट लगभग 7.0 है. औसतन पहली पारी में स्कोर 173 के आसपास रहता है, यानी 180+ का स्कोर प्रतिस्पर्धी माना जाएगा.


आईपीएल 2025
अगला लेख