लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच पर गेंदबाजों का जलवा, लेकिन बल्लेबाज़ भी बना सकते हैं बड़ा स्कोर. इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच को संतुलित माना जा रहा है, जहां तेज़ और स्पिन दोनों तरह के गेंदबाजों को मदद मिलती है. हालांकि यह पिच गेंदबाजों के लिए मददगार रहती है, लेकिन इसके बावजूद टीमें यहां सम्मानजनक और चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में सफल रही हैं. यहां पहली पारी का औसत स्कोर करीब 168 रन का है. मैच से पहले टॉस जीतने वाले कप्तानों के लिए यह निर्णय महत्वपूर्ण हो सकता है कि पहले बल्लेबाज़ी करें या गेंदबाज़ी. पिच के मिजाज को देखते हुए ज्यादातर कप्तान पहले गेंदबाज़ी करना पसंद कर सकते हैं, क्योंकि लक्ष्य का पीछा करने में यहां अक्सर फायदा देखा गया है.