Begin typing your search...

IND Vs WI 2nd Test : वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत का दबदबा कायम, लगातार 10वीं सीरीज में हराया; जानें क्यों खास है यह जीत

X
India clean sweeps West Indies 2-0 under Shubman Gill’s captaincy! | Bumrah | Jadeja | Kuldeep

India vs West Indies 2nd Test: टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को दूसरे टेस्ट में 7 विकेट से हराकर दो मैचों की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर लिया. चौथे दिन भारत को जीत के लिए 121 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे उसने मात्र तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. ओपनर केएल राहुल ने शानदार अर्धशतक लगाया और 50 रन बनाकर नाबाद रहे. उनके साथ साई सुदर्शन ने 39 रन की उपयोगी पारी खेली, जबकि कप्तान शुभमन गिल ने 13 और यशस्वी जायसवाल ने 8 रन बनाए. वेस्टइंडीज की ओर से जोमेल वारिकन ने 1 और रोस्टन चेज़ ने 2 विकेट झटके. इससे पहले, भारत ने पहली पारी में 518/5 पर पारी घोषित की थी, जिसमें यशस्वी जायसवाल के शतक और शुभमन गिल के शानदार योगदान ने अहम भूमिका निभाई. जवाब में वेस्टइंडीज पहली पारी में 248 रन पर ऑलआउट हो गई, जिससे भारत को 270 रनों की बड़ी बढ़त मिली. फॉलो-ऑन खेलने उतरी वेस्टइंडीज की टीम ने दूसरी पारी में संघर्ष करते हुए 390 रन बनाए. जॉन कैम्पबेल ने 115 और शाई होप ने 103 रनों की शतकीय पारियां खेलीं, जबकि जस्टिन ग्रीव्स 50 रन बनाकर नाबाद रहे. भारत की ओर से गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव ने 3-3 विकेट लिए, मोहम्मद सिराज ने 2 जबकि रवींद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट झटके. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में एक और क्लीन स्वीप दर्ज कर दबदबा कायम रखा.