Begin typing your search...
कांग्रेस के समय में कितना शक्तिशाली था वक्फ बोर्ड, देखें VIDEO
Waqf Board क्या है? कांग्रेस सरकार में मिली थी असीमित पावर, अब ब्रेक लगाएगी मोदी सरकार!
Waqf Board (वक्फ बोर्ड) एक संगठन है जो मुस्लिम समुदाय की संपत्तियों (जिन्हें "वक्फ संपत्तियाँ" कहा जाता है) का प्रबंधन और निगरानी करता है. वक्फ संपत्ति वह संपत्ति होती है जिसे किसी व्यक्ति या परिवार ने धार्मिक या समाजसेवा के उद्देश्य से दान किया होता है. यह संपत्तियाँ मस्जिदों, मदरसों, स्कूलों, अस्पतालों और अन्य सामुदायिक संस्थाओं के लिए होती हैं. वक्फ बोर्ड का उद्देश्य इन संपत्तियों का उचित उपयोग सुनिश्चित करना और उन्हें सही तरीके से प्रबंधित करना है.