Begin typing your search...

Happy Birthday Zubeen Garg: तुमको न भूल पाएंगे जुबिन दा...

X
Zubeen Garg | Birth Anniversary | Assam Singer | Bollywood |Entertainment | Zubeen Hit Songs |Zubeen
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Updated on: 18 Nov 2025 12:15 PM IST

ज़ुबिन गर्ग के जन्‍मदिन पर असम ही नहीं, पूरा देश उनकी अनोखी और दिल छू लेने वाली आवाज़ को याद कर रहा है. संगीत जगत के उन चुनिंदा कलाकारों में शामिल ज़ुबिन ने अपनी बहुआयामी प्रतिभा से बॉलीवुड, असमिया, बंगाली, उड़िया, तमिल और कई भाषाओं में संगीत को नई पहचान दी. उनकी गायकी में ऐसा जादू था कि हर गीत श्रोताओं के दिल में बस जाता था. सिर्फ एक गायक नहीं, बल्कि भावनाओं की धुन बनकर ज़ुबिन गर्ग ने पीढ़ियों को जोड़ा. उनकी आवाज़ और सुरीली रचनाएँ भारतीय संगीत की विरासत में हमेशा अमर रहेंगी.


जुबिन गर्ग
अगला लेख