RR vs KKR Highlights: आईपीएल 2025 के मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 8 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. 151 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए क्विंटन डी कॉक ने 61 गेंदों में नाबाद 97 रन की शानदार पारी खेली. इससे पहले KKR के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. वरुण चक्रवर्ती, मोईन अली, हर्षित राणा और वैभव अरोड़ा ने 2-2 विकेट लिए, जिससे राजस्थान 151/9 तक ही पहुंच सका. ध्रुव जुरेल (33) टीम के टॉप स्कोरर रहे.