21 दिसंबर को जैसलमेर में GST काउंसिल की बैठक हुई, बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए और फिर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने फैसलों का ऐलान किया. इसमें से दो ऐलानों ने सबको चौंका दिया पहला था यूज्ड कार पर जीएसटी 12 प्रतिशत से 18 प्रतिशत बढ़ेगी जिसमें EV CAR भी शामिल है. दूसरा पॉपकॉर्न पर तीन GST रेट्स लागू होंगे. रेडी टूट ईट वाले पॉपकॉर्न पर 5% GST, शर्त होगी कि ये पहले से पैक ना हो. पहले से पैक और लेबल वाले पॉपकॉर्न पर 12 फीसदी GST लगेगा, जबकि कैरेमल पॉपकॉर्न पर 18 प्रतिशत टैक्स लगेगा.