Begin typing your search...

Exclusive: भाजपा से बेदखली से लेकर कांग्रेस की रणनीति तक: डॉ. उदित राज ने खोले बिहार चुनाव के बड़े पत्ते

X
Podcast Udit Raj | Bihar Election 2025 | Congress Strategy Revealed | Dalit leader | BJP vs Congress
प्रवीण सिंह
Edited By: प्रवीण सिंह

Published on: 1 Nov 2025 11:07 AM

दिल्ली की सियासत में उस दिन सबकी निगाहें तब ठहर गईं, जब पूर्व भाजपा सांसद और दलित नेता डॉ. उदित राज के सरकारी बंगले का सामान दिनदहाड़े बाहर फेंक दिया गया. सरकारी मशीनरी की मदद से हुई इस कार्रवाई ने न सिर्फ एक नेता का घर खाली कराया, बल्कि उसके राजनीतिक रिश्तों की नींव भी हिला दी. कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के करीबी माने जाने वाले डॉ. उदित राज अब भाजपा के सबसे मुखर आलोचक बन चुके हैं. कांग्रेस से जुड़ने के बाद से वे मोदी सरकार पर लगातार प्रहार कर रहे हैं. सवाल यह है कि आखिर ऐसी कौन-सी वैचारिक खाई बनी जिसने भाजपा के इस ‘दलित चेहरे’ को अपने ही पुराने घर से बेगाना बना दिया? यही सवाल लेकर ‘स्टेट मिरर हिंदी’ के एडिटर क्राइम इनवेस्टीगेशन संजीव चौहान ने 29 अक्टूबर 2025 को नई दिल्ली में डॉ. उदित राज से खास बातचीत की - जहां उन्होंने न सिर्फ अपने राजनीतिक सफर की परतें खोलीं बल्कि कांग्रेस की आगामी बिहार चुनाव रणनीति पर भी खुलकर चर्चा की.